सुजुकी अभी देश में मोटरसाइकिल के पांच मॉडल बेचती है. कंपनी की कुल घरेलू बिक्री का 10 प्रतिशत उसे मोटरसाइकिल से मिलता है...
देश में हर साल बाढ़ और भारी बारिश की वजह से लाखों कारें डैमेज्ड हो जाती हैं. इनमें से 80 फीसदी कारें सेकेंड हैंड कार बाजार में उतार दी जाती हैं. ऐसे में सेकेंड हैंड कार खरीदने से पहले आपको कई बातों के बारे में सही तरीके से चांज करन लेना चाहिए.
होंडा ने अपनी किफायती बाइक Honda Shine का नया BS6 वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. होंडा की इस बाइक की कीमत 67,857 रुपये है. आइए आपको बताते हैं इस बाइक के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन से लेकर डाइमेंशन के बारे में.
इस 7-सीटर लग्जरी एसयूवी (MG Gloster) की लंबाई 5 मीटर से ज्यादा होगी. कार का लुक बेहद मसकुलर है और इसके बंपर्स को इसी हिसाब से डिजाइन भी किया गया है.
यात्री स्मार्ट ऐप के माध्यम से भी वाहन (e-rikshaw) बुक कर सकते हैं और अपनी सवारी के लिए डिजिटल रूप से भुगतान भी कर सकते हैं
हुंडई (Hyundai) ने ऑटो एक्सपो-2020 (Auto Expo 2020) के दौरान अपनी क्रेटा (Creta) को पेश किया था. हुंडई इस एसयूवी को कई फीचर्स के साथ बाजार में उतारेगी.
टोयोटा (Toyota) अपनी इस B-SUV कार को 2020 जिनेवा मोटर शो में पेश करने जा रहा है, जो कि अगले महीने शुरू होने वाला है.
टाटा के एग्जीक्यूटिव ने बताया कि इस इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए आपके पास दो ऑप्शन मौजूद हैं. पहला ये है कि आप इसे पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज कर सकते हैं और दूसरा ऑप्शन है घर पर चार्ज करने का
रेनॉ (Renault) भारत में अपनी सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैचबैक कार रेनॉ क्विड (Kwid) पर भारी बचत का मौका दे रही है. अगर आप रेनॉ की ये कार खरीदते हैं, तो आपको इस पर 64 हजार रुपए तक की छूट मिल सकती है.
अमेरिकी कंपनी फोर्ड (Ford) ने बुधवार को BS-6 के उत्सर्जन मानकों वाली अपनी कॉम्पैक्ट कार मॉडल फिगो (Figo), फ्रीस्टाइल (Freestyle) और एस्पायर (Aspire) कारें पेश कीं
कंपनी (Tata Motors) ने कहा कि इस कार की लंबाई महज चार मीटर है और इसे शहरों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है
टियागो (tiago facelift) और टिगोर (tigor facelift) में अब नया बीएस-कम्पलाइंट वाला पेट्रोल इंजन मिल रहा है. BS-6 मॉडल में आपको 1.2-litre, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है
अब सियाज (Ciaz) सिर्फ 105 हॉर्स पावर की ताकत देने वाले 1.5-लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है. ये इंजन नई अर्टिगा (ertiga), एक्सएल6 (XL6) में तो आता ही है और अब विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट और एस-क्रॉस में भी देखनो मिलेगा
आई20 (Hyundai i20) का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई टाटा अल्ट्रॉज (Tata Altroz), मारुति सुजुकी की बलेनो (Baleno) और होंडा जैज (Honda Jazz) समेत कई अन्य गाड़ियों से होगा.
इस प्राइस पर इग्निस (ignis) अपने राइवल्स को कड़ी टक्कर देगी. मार्केट में इग्निस का मुकाबला हुंडई ग्रेंड आई10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios) और रेनॉ ट्राइबर (Renault Triber) जैसी हैचबैक गाड़ियों से होगा
हीरो मोटोकॉर्प (HeroMotoCorp launches Passion Pro 2020) ने अपनी नई बीएस-6 कम्प्लाइंट वाली बाइक्स लॉन्च की हैं. कंपनी ने अपनी सबसे लोकप्रिय बाइकों में से एक पैशन प्रो और ग्लैमर के नए अपडेटेड बीएस-6 मॉडल्स लॉन्च किए हैं.
सिडान कार सिटी (city), सिविक (civic) और एसयूवी सीआरवी (crv) से लेकर अमेज तक आइए जानते हैं होंडा (honda) की किस कार पर मिल रहे हैं क्या-क्या ऑफर्स...
टाटा पावर (tata power) का कहना है कि कंपनी केवल सार्वजनिक स्थलों पर ध्यान नहीं दे रही बल्कि घरों पर भी चार्जिंग स्टेशन के लिए बुनियादी ढांचा उपलब्ध करा रही है
बर्गमैन 125cc सेगमेंट के लीडर Suzuki Access 125 के साथ-साथ आगे बढ़ रहा है और Activa 6g समेत अन्य 125cc स्कूटर्स को कड़ी टक्कर दे रहा है
इस दौरान टाटा हैरियर (Tata Harrier) से लेकर टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) तक कारों पर 2 लाख रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है.
किआ मोटर्स (Kia Motors), एमजी मोटर्स (MG Motors), ग्रेट वॉल मोटर्स (Great Wall motors) और हाइमा ऑटोमोबाइल्स (Hyma Automobiles) जैसी नयी कंपनियों के आने से घरेलू बाजार में कॉम्पटीशन बढ़ रहा है.
भारत में पॉर्शे (Porche) गाड़ियों की कीमत 70 लाख रुपये से 1.63 करोड़ रुपये के बीच है और इस समय भारत में इसके कुल 3,500 ग्राहक हैं.
पिछले साल अगस्त माह से अब तक कंपनी ने भारतीय बाजार में 30 हज़ार यूनिट्स बेची हैं. अब साउथ अफ्रीका में कंपनी प्रति माह 300 यूनिट्स बेचना चाह रही है.
बिल गेट्स के पास पहले से ही काफी ज़बरदस्त कारों की एक पूरी फ्लीट है.टेस्ला मॉडल एस लॉन्ग रेंज एक बार फुल चार्जिंग पर 713 किलोमीटर जा सकती है.
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को FADA की याचिका को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि BS-IV वाहनों की बिक्री या रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन एक दिन के लिए भी नहीं बढ़ाई जाएगी.
लुक के मामले में भी टर्बो (Hyundai Grand i10 Nios Turbo) की पहचान दूसरे वेरिएंट्स से अलग होगी. हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के इस वेरिएंट में आपको फ्रंट ग्रिल और बूट लिड पर टर्बो बैज मिलेगा.
कंपनी ने वैगनआर एस-सीएनजी (Wagon R S-CNG BS6) के दो वेरिएंट्स एलएक्सआई (Lxi) और एलएक्सआई (ओ) LXi(O) उतारे हैं, जिनकी शोरूम कीमतें क्रमश: 5.25 लाख रुपए और 5.32 लाख रुपए है
कंपनी ने पिछले साल अपनी लोकप्रिय कार जिप्सी (Gypsy) को बंद कर दिया था और इसी के बाद से भारत में जिम्नी (Jimny) के लॉन्च होने की अटकलें तेज हो गईं थी.
टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी गाड़ियों पर बंपर छूट दे रहा है, आइए जानते हैं कंपनी की किस कार पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट...
लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट (Land Rover Discovery Sport) को उसकी बेमिसाल पावर के लिए जाना जाता है. इसका 2.0-लीटर बीएस-6 कम्प्लाइंट D180 डीजल इंजन 180 हॉर्स पावर की ताकत और 430Nm का टॉर्क जेनरेट करता है
होंडा सिटी (Honda City) कार की स्टाइलिंग की बात करें तो बाहर से इसे पूरी तरह से बदल दिया गया है. इसका फ्रंट ग्रिल नई सिविक (Honda Civic) से मिलता-जुलता है
इसमें गनमेटल कलर पेंट के साथ डार्क क्रोम का काफी इस्तेमाल किया गया है. साथ ही कार (Kia Seltos X-Line) के एक्टीरियर को ज्यादा टफ लुक देने के लिए आपको रूफ रेल्स, ऑरेंज एसेंट्स और सिल्वर स्किड प्लेट्स भी नजर आएंगी
भारत का हेल्थ केयर सिस्टम (Health Care System in India) इसे रोकने के लिए अभी पूरी तरह से तैयार भी नहीं है. एजेंसी ने कहा कि अगर भारत में कोरोना वायरस आ गया तो चीन की तुलना में ये ज्यादा तेज़ी से फैलेगा.
नई पल्सर 150 बीएस-6 (Pulsar 150 BS-6) में FI सिस्टम के साथ कम्बाइंड 150cc ट्विन स्पार्क DTS-i इंजन ही मिलेगा. बाइक का अग्रेसिव और मसकुलर लुक इसके डिजाइन को काफी आकर्षक बनाता है
नए साल पर कोरोना वायरस की वजह से पहले ही छुट्टियां लंबी खिंच गई थीं जिसकी वजह से ऑटो पार्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग पर विपरीत प्रभाव पड़ा था.
स्कोडा (Skoda) ने 'मेड फॉर इंडिया' कॉम्पैक्ट एसयूवी विज़न इन को डिस्प्ले पर रखा जबकि मर्सिडीज़ (Mercedes) ने वी-क्लास का मार्को पोलो एडीशन (V-class Marco Polo Edition) को शोकेस किया.
नई हुंडई आई20 (Hyundai i20) का डिजाइन पुराने मॉडल से एकदम अलग होगा और इंजन के मामले में भी इसमें कई नए अपडेट्स देखने को मिलेंगे.
डिओ बीएस-6 (honda dio bs6) में अब फुल डिजिटल मीटर मिल रहा है, जो कि रियल-टाइम माइलेज, ऐवरेज माइलेज, डिस्टेंस टू एंप्टी (कितनी दूरी तक स्कूटर चलेगा), सर्विस कब होनी है जैसी कई जानकारियां देगा
वित्त मंत्री (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि 31 मार्च 2020 तक खरीदे गए बीएस-4 मार्क वाहन रजिस्ट्रेशन की पूरी अवधि तक परिचालन के लिए मान्य रहेंगे
टिकट की कीमतें 1099 रुपये से शुरू हो रही हैं. हालांकि, ये ऑफर तभी उपलब्ध है जब ऑनलाइन बुकिंग कराई गई हो. टिकट की कीमतें ये हैं
लोकलाइजेशन (Localization) की शर्तों के कारण इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियां सब्सिडी छोड़ सकती हैं. सरकार की फेम-II स्कीम (FAME 2 scheme) के अंदर कड़ी शर्तों और हाल ही में बजट में इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने से कंपनियां अब ऐसे प्रोडक्ट्स बना रही हैं जो बिना सब्सिडी के बाजार में आएंगे.
एक बार फुल चार्ज करने पर EPluto 7G 116 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है और देश में मौजूद कंपनी के करीब 50 आउटलेट्स से आप इसे खरीद भी सकते हैं
हाल ही में कंपनी ने घोषणा की थी कि अब 500 सीसी की क्षमता वाले क्लासिक और थंडरबर्ड मॉडल की बिक्री अब नहीं की जाएगी.
यह स्पेशल एडीशन बाइक बीएस-6 वर्जन से एक लाख रुपये सस्ती पड़ेगी. बीएस-6 इंजन वाली कावासाकी Z900 की कीमत 8.5 लाख से 9 लाख रुपये है.
वेस्पा के 2020 फेसलिफ्ट रेंज की बात की जाए तो इसमें LED हैडलाइट, डेटाइम रनिंग लाइट, बूट लैंप, यूएसबी मोबाइ चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
हुंडई की इस कार ने उसी वक्त भारत के बाजार में एंट्री मारी थी. तब से लेकर अब तक यह कार उनकी फेवरिट कार बनी हुई है.
जिम्नी (Maruti Suzuki Jmny) को काफी रिसर्च के बाद बनाया गया है ताकि लोगों की उम्मीदों पर यह खरी उतर सके.
कार (maruti ignis facelift) के एक्टिरियर यानी बाहर के लुक की बात करें तो यहां आपको फ्रंट और रियर दोनों में ही नया लुक देखने को मिलेगा
नई स्कोडा रैपिड (Skoda Rapid) में बीएस-6 कम्प्लाइंट के साथ पेश की गई है और इसमें पेट्रोल इंजन दिया गया है. रैपिड में अब नया 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा
नई डस्टर में मिलने वाला 1.3-लीटर पेट्रोल इंजन 160 हॉर्स पावर की शानदार ताकत और 250Nm का टॉर्क जनरेट करेगी. ये इंजन डस्टर के पुराने 1.5-लीटर डीजल इंजन की जगह लेगा